Loading...
अभी-अभी:

डेंगू से बचने के लिए कुलपति ने दिए लोवर पहनने के निर्देश

image

Oct 26, 2016

ग्वालियर। एलएनआईपीई यूनिवर्सिटी में डेंगू के कहर से चार छात्र बीमार हो गए। पीड़ितों को जयरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारों छात्र गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं इस मामले में विश्विद्यालय कुलपति ने छात्रों को निक्कर पहनकर आने का पर रोक लगा  दी है। यह आदेश हॉस्टल में रह रहे छात्रों के लिए हैं। छात्रों को लोवर पहनने के सख्त निर्देश दिए गए है। जानकारी के अनुसार चम्बल अंचल में अब तक डेंगू का आंकड़ा 688 के पार पहुँच गया है।