Nov 27, 2016
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो आए दिन नया प्लान मार्केट में ला रही हैं। वहीं देश की पॉपुलर कंपनी एयरटेल ने इस कंपनी को टक्कर देने के लिए ग्राहकों के लिए नया अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग प्लान लॉन्च किया है। इसके लिए ग्राहक को सिर्फ 148 रुपए का एक रिचार्ज करना होगा। जिसके बाद वो अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का आनंद उठा सकते है। नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं।
1. सबसे पहले Airtel यूजर्स के अकाउंट में 148 रुपए या उससे ज्यादा का बैलेंस होना चाहिए। क्योंकि इस प्लान को यूजर मैसेज के जरिए लेना होगा, जिसका डिटेक्शन बैलेंस से होगा।
2. इस ऑफर को एक्टिव करने के लिए Airtel यूजर्स को अपने नंबर से *121*1# डायल करना होगा। इसके बाद फोन स्क्रीन पर एक सर्विस मैसेज आएगा।
3. सर्विस मैसेज का आपको डायल पैड से ‘1’ प्रेस करके जवाब देना होगा। ये कन्फर्मेशन के लिए होता है। यूजर को प्रॉसेस आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर ‘1’ प्रेस करना होगा।
4. इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके नंबर पर इस ऑफर को एक्टिवेट कर दिया जाएगा। इस दौरान आपके बैलेंस से 148 रुपए का डिटेक्शन भी हो जाएगा।
5. 148 रुपए के इस प्लान की खास बात ये है कि ये सिर्फ प्री-पेड यूजर्स के लिए है। पोस्ट पेड यूजर्स इस प्लान का फायदा नहीं ले सकेंगे। साथ ही, ये प्लान सिर्फ एयरटेल टू एयरटेल कॉलिंग के लिए काम करेगा।