Mar 28, 2023
Chaitra Navratri Maha Saptami Upe: चैत्र नवरात्रि का आज सातवां दिन है. इस दिन मां कालरात्रि की पूजा करने का विधान है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में आने वाली कई समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
आज चैत्र शुक्ल पक्ष की सप्तमी और मंगलवार है। सप्तमी तिथि आज शाम 7.02 बजे तक रहेगी। आज नवरात्रि का सातवां दिन है. नवरात्रि में पड़ने वाली सप्तमी को महासप्तमी के नाम से जाना जाता है। मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की आज पूजा की जाएगी. शुंभकारी माता का भी एक नाम है। भूत-प्रेत, भूत-प्रेत, भय और अन्य किसी भी प्रकार की परेशानी इन्हें याद करने से तुरंत ही भाग जाती है। अगर आपको भी किसी बात का डर है तो आज के दिन मां कालरात्रि के इस मंत्र का जाप करें और इसका ध्यान करें। मंत्र है- जय त्वं देवी चामुंडे, जय भूतार्थी हरिणी। जय कालरात्रि नमोस्तु ते॥
इस अचूक उपाय को चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन करें
1. यदि आपको कोई बुरा सपना आता है या सपने के बाद डर लगता है, तो 21 बार 'जय त्वम' का जाप करने के बाद गोमती चक्र लेकर उसे चांदी के तार से पलंग के पैर में बांध दें। ऐसा करने से आज के दिन आपको बुरे सपने आना बंद हो जाएंगे।
2. लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या से निजात पाने के लिए आज से 42 दिनों तक लगातार 108 बार 'जय त्वं देवी' मंत्र का जाप करें। जप के बाद आकाश की ओर देखें और 11 बार कहें - 'अच्युत, अनंत, गोविंदा' यदि कोई अस्वस्थ है तो वह ऐसा नहीं कर सकता।
3. अगर आपकी इच्छा के विरुद्ध मुंह से झूठ निकलता है, तो नवरात्रि के दौरान रोजाना 250 ग्राम लौंग लें और उस पर 5 माला जय त्वं देवी मंत्र का जाप करें। फिर इसकी 2 लौंग रोज सुबह जय त्वं देवी का पाठ करने के बाद खाएं।
4. ब्लड प्रेशर से संबंधित समस्या होने पर 18 लौंग को अश्वगंधा और तीन टुकड़े कपूर के साथ मिलाकर मां को अर्पित करें। प्रसाद के लिए मिट्टी के बर्तन का प्रयोग करें। आहुति के बाद 5 कदम उल्टा चलें।
5. अगर आपको मधुमेह की समस्या है तो आज के दिन आपको एक बेर में 18 लौंग और तीन टुकड़े कपूर मिलाकर मां को अर्पित करना चाहिए।
6. अगर आप अपने वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि बनाए रखना चाहते हैं तो तीन बयाल के पत्तों पर गोरोंचन हल्दी का घोल बनाकर अपने पति या पत्नी का नाम लिखकर मोरपंख की कलम से लिखकर चांदी की डिब्बी में रख दें। उन मां कालरात्रि के चरणों में। देना
7. यदि आपके परिवार के किसी सदस्य के विवाह में बाधा आ रही है तो आज के दिन मां को सात केले, सात सौ ग्राम गुड़ और एक नारियल चढ़ाएं। नौवें दिन नारियल को छह बार, एक बार सीधा और एक बार सिर के ऊपर से कूटकर नदी में प्रवाहित कर दें। चंद्रमा और सूर्य देव को केले और गुड़ की आहुति दें और जिस सदस्य के विवाह में बाधा आ रही हो उसे कुछ प्रसाद चढ़ाएं। बचे हुए केले और गुड़ गाय को खिला दें।
8. अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ सब कुछ अच्छा हो और आप जो कुछ भी अपनी इच्छा के अनुसार करें तो आज के दिन नवरात्रि पूजा के बाद मां कालरात्रि का ध्यान करते हुए इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र है- ॐ कालरात्रिय नमः।
9. अगर आपके जीवन में हमेशा धन की कमी रहती है या आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करना चाहते हैं तो आज के दिन मां कालरात्रि का 216 बार दो परिक्रमा यानी इस मंत्र के आसन पर बैठकर गोल भोग लगाकर जाप करें। मंत्र है- ॐ जो चापि वरो देयस्तव्यसमाकम् माहेश्वरी। संस्मृत संस्मृत त्वम नो हिंसेथा: परमपद: ॐ।
10. अगर आप अपने विरोधियों को व्यापार में हराना चाहते हैं तो मां कालरात्रि के सामने गुग्गुल की धूप जलाने के बाद पूरे घर में भी अगरबत्ती जलाएं। साथ ही इस मंत्र का 108 बार जाप करें। मंत्र है- ॐ ऐं सर्वप्रशमनं त्रैलोक्यस्य अखिलेश्वरी। अवमेव त्वत कार्यस्मद वैरिविनाशनं नमो सेन ॐ।
11. यदि आप अपने जीवन में समृद्धि और परिवार के सभी सदस्यों के बीच सद्भाव चाहते हैं, तो माता कालरात्रि को स्नान आदि के बाद जीरे का भोग लगाएं। इसके बाद लाल आसन पर बैठकर मां कालरात्रि के इस मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं दुर्गाति नाशिनाय महामायाय स्वाहा। आज के दिन ऐसा करने से आपके और आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी।
12. अगर आप हर क्षेत्र में सफलता चाहते हैं तो आज के दिन देवी कालरात्रि के सामने एक मिट्टी के दीपक में कपूर की दो कलियां रखें और इस मंत्र का जाप करें- ॐ ईशमार्त्य: स्तवैरेभि: त्वं स्तौश्यामलाने तस्य वितीर्धाविभवै: धन्दारादि संपदं ॐ। जाप के बाद दोनों हाथों से अगरबत्ती लेकर आंखों पर लगाएं।