Jun 24, 2022
सोने और चांदी की कीमत में पिछले कई दिनों से गिरावट के बीच इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन भी जारी रहा... गुरुवार को सोने के दाम में करीब 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से गिरावट दर्ज की गई... जबकि चांदी की कीमत में करीब 750 प्रति किलो की नरमी आई....
इस तरह 24 कैरेट वाला सोना 302 रुपये सस्ता होकर 50 हजार 853 रुपये और 23 कैरेट वाला सोना 301 रुपये सस्ता होकर 50 हजार 649 रुपये..वहीं, 22 कैरेट वाला सोना 277 रुपये सस्ता हुआ है...
देश की सबसे बड़ी यात्री कार कंपनी मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली है.... कंपनी पहले ही अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के अपडेटेड वर्जन की बुकिंग शुरू कर चुकी है | मारुति सुजुकी ने इसमें नाम के साथ-साथ डिजाइन और फीचर्स में कई बड़े बदलाव किए हैं. यह न सिर्फ मारुति की पहली सनरूफ वाली कार होने वाली है, बल्कि इसमें 360 डिग्री व्यू वाला कैमरा भी दिया गया है. इस कार में मारुति सुजुकी और भी कई फीचर्स दे रही है...
बजाज ऑटो ने भारत में पल्सर N160 वेरिएंट को 1 लाख 25 हजार 824 रुपए कीमत में लॉन्च कर दिया है। पल्सर N250 और पल्सर F250 के बाद पल्सर लाइनअप में यह तीसरा वेरिएंट है.... पल्सर N160 का डिजाइन N250 की तरह है