Loading...
अभी-अभी:

ICSI Result: ICSI CS Dec 2022 का रिजल्ट घोषित, चिराग अग्रवाल ने किया टॉप

image

Feb 25, 2023

ICSI CS December 2022 Exam Result: आईसीएसआई सीएस दिसंबर 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने आज कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.examresults.net पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने इस परीक्षा के टॉपर्स की लिस्ट भी घोषित कर दी है। चिराग अग्रवाल ने परीक्षा में टॉप किया है जबकि लड़कियों ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। बता दें कि इस परीक्षा में चिराग अग्रवाल टॉपर बने हैं, जबकि एस स्वाति दूसरे और रिया बागची तीसरे स्थान पर रही हैं।

उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट icsi.edu पर देख सकते हैं। बाद में आज दोपहर 2 बजे संस्थान कार्यकारी पाठ्यक्रम के परिणाम की घोषणा करेगा। आईसीएसआई ने कहा, "पेशेवर कार्यक्रम की परीक्षा के लिए परिणाम-सह-अंक विवरण परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत पते पर भेजा जाएगा। यदि परिणाम की घोषणा के 30 दिनों के भीतर परिणाम-सह-अंक विवरण की भौतिक प्रति किसी भी उम्मीदवार को प्राप्त नहीं होती है, तो ऐसे उम्मीदवार अपने विवरण के साथ संस्थान से संपर्क कर सकते हैं: exam@icsi.edu

ICSI CS प्रोफेशनल दिसंबर 2022 रिजल्ट टॉपर्स: टॉपर्स की लिस्ट यहां देखें
चिराग अग्रवाल
एस स्वाति
रयान भागचंदानी
अनमोल अजय जैन
अपर्णा मुकेश अग्रवाल
सरन्या टीवी
अमन कुमार कर्ण
मानव संवारना
उम्मे रबाब ओरुबा
हरीश कुमार पुखराज चौधरी
चांदनी डालमिया
नितेश भरतराम मामागैन
विधि राकेश जोशी, विधि भारत ओसवाल
साक्षी अग्रवाल

बता दें कि आईसीएसआई ने आगे कहा कि उम्मीदवारों को 30 दिनों के भीतर उनकी मार्कशीट की हार्ड कॉपी मिल जाएगी।