Dec 13, 2016
मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी नई फ़िल्म 'फ़िरंग' की शूटिंग के लिए पंजाब में हैं। आपने गौर किया होगा कि इन दिनों वो जिस लुक में अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' में नज़र आ रहे हैं, वह उनके आम लुक से अलग है, क्योंकि वो फिलहाल अपनी फ़िल्म के लुक में हैं।
इन दिनों पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन इस कड़ाके की ठंड में भी कपिल की फ़िल्म की शूटिंग चल रही है। इसका प्रमाण उन्होंने आज ही सुबह एक वीडियो ट्वीटर और फेसबुक पर शेयर करके दिया। कपिल इस वीडियो में यह दिखा रहे हैं कि किस तरह सुबह के 4.30 बजे वो शूटिंग करके लौट रहे हैं और फॉग यानि कोहरा इतना अधिक है कि कपिल के ड्राइवर को गाड़ी बिल्कुल धीरे चलानी पड़ रही है क्योंकि उन्हें आगे का रास्ता ही नहीं दिख रहा था। कपिल लगातार इस फ़िल्म की तैयारी की जानकारी लोगों से शेयर कर रहे हैं।
कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक्सरसाइज़ करते हुए तस्वीर भी शेयर की थी, क्योंकि उन्हें इस फ़िल्म के लिए वज़न घटाने को कहा गया है। कपिल फ़िल्म की शूटिंग के साथ-साथ अपने शो की भी शूटिंग पूरी कर रहे हैं।








