Loading...
अभी-अभी:

करबडोल के पास दो ट्रकों की भीषण टक्कर में तीन की मौत

image

Feb 11, 2017

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के करबडोल के पास आज सुबह दो ट्रकों की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद अमरवाड़ा थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचकर फंसे हुए घायल व्यक्ति को निकालने में जुटी हुई है। घटना के संबंध में अमरवाड़ा टीआई अनिल सिंघई ने बताया कि करबडोल के पास सुबह 6.30 बजे लोहे के पाइप भरकर नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा आ रहे ट्रक नंबर एमपी 07 एचजी 5077 और ड्रम क्वाईल भरकर नागपुर से कटनी जा रहे ट्रक नंबर एचआर 55 सी 4424 की भीषण टक्कर हो गई। जिससे नागपुर से कटनी जा रहे ट्रक के चालक और परिचालक सहित छिंदवाड़ा जा रहे ट्रक के परिचालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि चालक ट्रक से फंसा हुआ है। जिसे अमरवाड़ा पुलिस निकालने में जुटी हुई है। ट्रकों की टक्कर इतनी जोरदार हुई है कि ट्रक चूर-चूर हो गए हैं। वहीं मृतकों के लोथड़े बिखर गए हैं। इस दर्दनाक हादसे की जांच में पुलिस जुट चुकी है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि अमरवाड़ा नगर निरीक्षक अनिल सिंघई ने इस घटना की जानकारी ट्रक मालिकों को दे दी है।