Aug 28, 2016
सीतामऊ से 15 किमी दूर ग्राम मोरियाखेड़ी में उस वक्त हड़कंप मच गया था। जब करीब 10 फिट लंबा मगरमच्छ अचानक गाँव में घुस आया। जानकारी के अनुसार चम्बल नदी के किनारे बसे ग्राम मोरियाखेड़ी में अलसुबह गाँव में घुसे मगरमच्छ को ग्रामीणों ने अपने स्तर से भगाने का प्रयास किया। तो मगरमच्छ एक खेत में घुस गया तब ग्रामीणों ने थाना सीतामऊ पुलिस को सूचना दे दी थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद 3 घण्टे बाद मंदसौर से मगरमछ को पकड़ने विभाग का दल रवाना हुआ । वन विभाग की टीम आने तक सीतामऊ एसडीओपी हरिसिंह परमार ने बड़ी सूझ बुझ से मोर्चा संभाला। सीतामऊ एसडीओपी ने मौके पर भारी पुलिस को बुलाकर पब्लिक को कंट्रोल करवाया और मगर गांव में न घुस जाये। उसके भी पुख्ता इंतेजाम करवाये 3 घण्टों बाद वन विभाग की टीम ग्राम मोरियाखेड़ी पहुचकर मगरमच्छ को पकड़ा । जिसे अब चम्बल नदी के गांधीसागर में छोड़ा जाएगा । उधर अचानक गाँव में मगरमच्छ घुस जाने से गाँव में दशहत का माहौल बना हुआ है।