Loading...
अभी-अभी:

इंदिरा सागर नहरों के निर्माण में दिखने लगी गुणवत्ता की कमी

image

Aug 28, 2016

बड़वानी। करोड़ों रूपयों की लागत से निमाड़ क्षेत्र में निर्मित की गई इंदिरा सागर की मुख्य नहर बड़वानी जिले के बडगांव, पाल्या, कटोरा, अनियमितता की भेंट चड़ गई! इन स्थानो पर निर्मित मुख्य नहर में कई कमियाँ सामने आई है। घटिया निर्माण एवं ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है। नहर के दोनों तरफ की लाईनिंग कई जगह टूटी-फूटी होकर क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे भविष्य में पानी का किसानों के खेतों में घुसने की आशंका है।

जानकारी के अनुसार नहर की लाईनिंग के बीच-बीच में निर्धारित दूरी पर ज्वांइट के साथ ब्लाक नही बनाये गये।

खेती- किसानी को क्रांति देने के लिए क्षेत्र में बनाई गई नहरों में गुणवत्ता नजर नहीं आती है। कहीं घटिया नहरें तो कहीं कच्ची है।

शहर के पाटी मार्ग स्थित नानी बड़वानी में सड़क करास कर  गुजर रही नहर के ऊपर बनी पुलिया थोड़े समय में ही जवाब देने लगी है घटिया निर्माण के चलते गिट्टी - सीमेन्ट निकल गई है। वही सरिया निकल कर दुर्घटनाओ को न्योता दे रहा है!

क्षेत्र के रहवासीयो के अनुसार कुछ समय पूर्व बनी नहरों में गुणवत्ता का अभाव है नहर पर गिट्टी उखाड़ कर फैल गई है !  साथ ही नहरों पर दरारे व गड्डे उभर आए है!