Oct 12, 2016
जांजगीर। जिले के बिरगहनी गांव में एक युवक ने ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर दिया। ऑटो चालक अखिलेश उर्फ़ लालू कोरवा पारा निवासी को गंभीर हालत में चाम्पा के बीडीएम अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजन और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस जानकारी के मुताबिक, ऑटो चालक का चाम्पा के गेमन पुल के बिरगहनी चौक पर किसी बात को लेकर आरोपी युवक से विवाद हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर आरोपी युवक ने ऑटो चालक को चाक़ू से गोद दिया। जिसके बाद पीड़ित को गंभीर हालत में चाम्पा के बीडीएम अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।