Nov 3, 2016
कोरबा। वन मंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. करतला वन परिक्षेत्र के ग्राम बोतली निवासी 45 वर्षीय पंचराम को हाथियों ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि पंचराम देख देखने के लिए गया था. इससे पहले की पंचराम भाग पाता हाथियों ने उसे मौत की नींद सुला दिया. घटना की जानकारी लगते ही वन विभाग के अधिकारी और करतला पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर रही है. करतला और कुदमुरा वन परिक्षेत्र में पिछले तीन दिनों से 50 से अधिक हाथी आसपास के जंगल में डेरा डाला हुए है और मंगलवार को हाथी रोड पर आ गए थे. एक तरफ हाथी खेतों में लगे हजारों हेक्टेयर फसल को चौपट कर रहे हैं, वहीं ग्रामीणों को मौत के घाट उतार रहे हैं. वन अमल हाथियों को खदेड़ने में नाकाम साबित हो रहा है।