Loading...
अभी-अभी:

फेसबुक पोस्ट से तनाव, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

image

Dec 14, 2016

सागर। शहर में फेसबुक पर धार्मिक टिप्पणी किए जाने के बाद शहर के हालात तनावपूर्ण बन गए. पुलिस और उपद्रवियों के बीच कई बार झड़प हुई. पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसके बाद हालात काबू में आए.
जानकारी के अनुसार, एक युवक ने कथित तौर पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद शहर के सदर इलाके में तनाव फैल गया. इस समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में टिप्पणी करने वाले युवक का घर घेर लिया.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन हालात बिगड़ते देख पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया. हालांकि, पुलिस की कार्रवाई के बाद भी हालात काबू में नहीं आए. आक्रोशित भीड़ ने सदर इलाके में नारेबाजी और पथराव शुरू कर दिया. हालात बिगड़ते देख सदर इलाके की दुकानें बंद हो गईं. पुलिस जब पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देने लगी तो उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों से भी झूमाझटकी की. इस दौरान अचानक पथराव शुरू हो गया, जिसके बाद पुलिस ने बलप्रयोग और आंसू गैस के गोले छोड़कर उपद्रवियों पर काबू पाया।