Loading...
अभी-अभी:

बैतूल में फ्री स्मार्ट फोन देकर वापस लिए

image

Aug 29, 2016

बैतूल। प्रदेश सरकार की निशुल्क स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत बांटे जाने वाले छात्रों को स्मार्ट फोन के तहत  जिले के प्रभारी एवं नर्मदा घाटी विकास (स्वतंत्र प्रभार) सामान्य प्रशासन व विमानन राज्य मंत्री श्री लालसिंह आर्य ने अपनी प्रदेश सरकार की योजनाओ का बखान करते हुए आम लोगो को दिए जाने वाले लाभो का जी भर कर बखान किया । इस कार्यक्रम में जिले के ३११६ छात्रों को स्मार्ट फोन वितरण किये जाने थे लेकिन कालेज प्रबंधन ने मात्र २० स्मार्ट फोन मंगवाकर प्रभारी मंत्री से छात्र छात्राओ को बटवां दिए।

 लेकिन हद तो तब हो गई जब मंत्री द्वारा कार्यक्रम में बांटे गए लावा कंपनी के स्मार्ट फोन उन छात्रों से यह कह कर वापस ले लिए गए की सभी छात्रों को एक साथ दिए जायेंगे। अब ये छात्र  अपने आप को ठग सा महसूस कर रहे है।

वही प्रदेश सरकार और प्रभारी मंत्री पर अपनी नारजगी जाहिर करते नजर आ रहे है। जब इस मामले में कार्यक्रम के आयोजक कालेज के प्राचार्य से बात की गई तो वे इस बात को मानने को तैयार तो हो गए की एक गलती की वजह से छात्रों को बांटे गए स्मार्ट फोन वापस ले लिए गए। लेकिन वे इस बात का ठीकरा स्मार्ट फोन सप्लाई करने वाली कंपनी पर फोड़ रहे है।