Aug 29, 2016
अनूपपूर। जैतहरी थाना के अंतरगत आने वाले वार्ड क्रमांक 10 में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। रोहित रजक और विद्या सिंह चंदेल पिछले दो दिनों से घर से गायब थे। उनकी लाश सोमवार सुबह जैतहरि बैंकटनगर रोड पर खेत में पड़ी मिली।रहवासियों को यहां से बदबू आने के कारण उनका ध्यान उस तरफ गया । जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच कर रही है। हत्या का मामला एक दो दिन पुराना लग रहा है। युवती के गले पर गहरे घाव हैं। शव देखकर लग रहा है दोनों पर तेजधार हथियार से वार किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।