Aug 29, 2016
अमेरिका में आयोजित हुई पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज का दूसरा T20 बारिश की भेंट चढ़ गया और सीरीज में भारत 1-0 से हार गया। इस तरह सीरीज में वेस्टइंडीज को विजेता घोषित कर दिया गया।
दूसरे मैच में भारत को जीत के लिए 144 रन बनाने थे, बारिश के कारण मैच रोके जाने तक भारत ने दो ओवर में 20 रन बना लिए थे. रोहित शर्मा 10 जबकि अजिंक्य रहाणे चार रन बनाकर खेल रहे थे। मैच का कोई परिणाम न निकलने से भारत को श्रृंखला गंवानी पड़ी.
सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले वेस्टइंडीज की टीम दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेकती नजर आई। सलामी बल्लेबाज चार्ल्स जॉनसन और इविन लुईस की जोड़ी इस बार सस्ते में आउट हो गई।मोहम्मद शमी ने पिछले मैच में शानदार शतक जमाने वाले इविन लुईस को आउट कर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया। दूसरे छोर से चार्ल्स जॉनसन बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे, तभी स्पिनर अमित मिश्रा ने उन्हें अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच लपकवा लिया. चार्ल्स ने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 25 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए।
चार्ल्स के अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका और भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से हावी वेस्टइंडीज टीम पर हावी हो गए और नियमित अंतराल पर वेस्इंडीज के विकेट गिरते रहे। मिश्रा ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए, जबकि रविचंद्रन अश्विन सबसे किफायती गेंदबाज रहे। समी, अश्विन और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले. भुवनेश्वर कुमार एक विकेट हासिल कर सके।
इससे पहले भारत श्रृंखला का पहला मैच बेहद नाटकीय और रोमांचक अंदाज में आखिरी गेंद पर एक रन से हार गई थी।