Loading...
अभी-अभी:

बाल संप्रेक्षण गृह की दीवार तोड़कर भागे पांच आरोपी

image

Aug 29, 2016

मुरैना। बाल संप्रेक्षण ग्रह से रात 3 बजे नाबालिग आरोपी दीवार तोड़कर भाग निकले । घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचा औऱ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी ।

इन सभी पर लूट चोरी औऱ हत्या का आरोप था। आरोपी में तीन मुरैना, एक अंबाह औऱ एक सिहोंनिया का है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्होंने दिवार कैसे तोड़ी। घटना के बाद बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।