Loading...
अभी-अभी:

दिल्ली में तीन साल की बच्ची से गैंगरेप, हालत गंभीर- दो आरोपी गिरफ्तार...

image

Feb 4, 2023

दिल्ली के फतेहपुरबेरी थाना क्षेत्र में तीन साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दोनों आरोपी बच्ची को जंगल में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। बच्ची को लहूलुहान हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है. बच्ची का प्राइवेट पार्ट जख्मी हो गया था।

जानकारी के अनुसार एक महिला अपनी तीन साल की बेटी को लेकर फतेहपुरबेरी थाने पहुंची. महिला ने बताया कि शुक्रवार सुबह से बेटी लापता है। पीड़िता की मां को पड़ोस की एक महिला ने बताया कि उसने बच्ची को डेरा गांव के जंगल में देखा था. वह देखता है कि दो लोग जंगल की ओर जा रहे हैं। महिला जब जंगल पहुंची तो बेटी जंगल में रोती नजर आई।

बच्ची के कपड़े खून से सने हुए थे। मां ने बच्चे से पूछा तो वह रोता रहा। महिला ने पूरी बात अपने पति को बताई। इसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर फतेहपुरबेरी थाने पहुंची। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद पुलिस ने इसी इलाके से मध्य प्रदेश निवासी रामनिवास और शक्तिमान को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी शादीशुदा हैं और भूमि ग्रीन कंपनी में हेल्पर हैं। एक कचरा रीसाइक्लिंग कंपनी में काम करें।

दक्षिण जिला डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि घटना के कुछ देर बाद ही फतेहपुरबेरी थाना पुलिस ने आरोपी रामनिवास पनिका (27) और शक्तिमान सिंह (22) को गिरफ्तार कर लिया.