Loading...
अभी-अभी:

NEET Result : ये मुद्दा बहुत गंभीर है , बच्चों के मन में है कई सवाल , क्या NTA सारे जवाब देगा?

image

Jun 7, 2024

साल भर की मेहनत और फिर एग्जाम पर ही सवाल..ऐसे में बच्चे का मोराल तो डाउन होगा ही. यहां हम बात कर रहे है नीट की एग्जाम का जिसका रिज्लट अभी हांली में ही आया है और जैसे ही रिज्लट आया उसने इतने सवाल उठाये की अब इसको लेकर हल्ला मचने लगा है. हुआ कुछ ऐसा है की इस बार पहली बार 67 बच्चो को पूरे मार्क्स मिले है यानी की 720 में से 720 नम्बर. ये थोड़ा अजीब है क्योंकि पीछली बार सिर्फ 2 ही लोगो को पूरे मार्क्स मिले थे , अब इतने सारे टॉपर्स की वजह से जिन्होने टॉप किया है उन्हे तक अच्छे कॉलेज नहीं मिल रहा है. एक और इंटरेस्टिंग बात यहां यह की ये जो टॉपर्स है इनमें से 6 लोग तो एक ही सेंटर के है. दूसरी बात जिसपर सबका ध्यान है वो यह है की कुछ ऐसे भी बच्चे है जिन्हे 718 या फिर 719 नम्बर भी मिले है जो की पॉसीबल है नहीं क्योंकि इस ऐग्जाम में हर सही जवाब के लिए आपको मिलते है +4 मार्कस और हर गलत जवाब के लिए -1 मार्कस. तो फिर ये कैसे हो सकता है किसी को 718 या 719 नम्बर मिल रहे है. इस पर NTA का कहना है की ये इसिलिए हो गया क्योंकि हमने उनको ग्रेस मार्कस दिये है क्योंकि उन बच्चो को कम वक्त मिला था पेपर के लिए. ये भी किसी मजाक से कम नहीं है क्योंकि ऐसे कितने लोगो को ग्रेस मार्क्स दिये गए ये भी अभी तक साफ तौर पर नहीं बताय़ा है. एक और इंटरेस्टिंग बात है , और वो ये है की पहले एग्जाम का रिज्लट 14 जून को आने वाला था लेकिन इसे आचानक ही 4 जून को अनाउंस कर दिया बिलकुल उस दिन जब इलेक्शन के रिज्लट अनाउंस हो रहे थे. जिस कारण से इतनी बड़ी बात पर ज्यादा किसी का ध्यान ही नही गया. बहुत सारे सवाल है क्योंकि बात नीट की है. यहां से देश को डॉक्टर्स मिलते है. अब अगर ये एग्जाम ही सवाल के घेरे में है तो NTA को सारे जवाब तो बच्चो को देने ही पड़ेंगे  

Report By:
Devashish Upadhyay.