Loading...
अभी-अभी:

कई दिवाली आईं और गईं लेकिन....भारत का नाम लेकर ब्रिटिश नेता ने अपनी ही सरकार पर क्यों बोला हमला?

image

Jun 25, 2024

UK's Labour Party on FTA with India: ब्रिटेन और भारत के बीच एक मुक्त व्यापार समझौते पर लंबे समय से चर्चा हो रही है लेकिन अभी तक इस पर मुहर नहीं लगी है। अब इस मामले में ब्रिटेन की विपक्षी पार्टी के नेता ने सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधा है. ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के नेता डेविड लैमी ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि कई दिवाली आईं और गईं लेकिन सरकार भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने में विफल रही है। कई दीवाली आईं और गईं लेकिन...इंडिया ग्लोबल फोरम (आईजीएफ) में बोलते हुए लेबर पार्टी के शैडो विदेश सचिव लैमी ने ऋषि सुनक के साथ कंजर्वेटिव पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कई दिवाली आईं और गईं लेकिन कोई व्यापार समझौता नहीं हो सका, जिसके कारण कई सेक्टर व्यापार का इंतजार कर रहे हैं...बोरिस जॉनसन ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते के लिए दिवाली 2022 की समय सीमा तय की है और इसी सिलसिले में लैमी ने कंजर्वेटिव पार्टी पर निशाना साधा है। टैगोर की कविता, अब किपलिंग की नहीं। फोरम के दौरान अपने संबोधन में लेबर पार्टी के नेता ने कहा कि भारत आर्थिक, तकनीकी और सांस्कृतिक क्षेत्र में एक महाशक्ति है और यह उनकी पार्टी की प्राथमिकता है। लेबर पार्टी के नेता लैमी ने कहा कि लेबर पार्टी की वजह से बोरिस जॉनसन के एशिया में रुडयार्ड किपलिंग की पुरानी कविता पढ़ने के दिन चले गए। यदि मैं भारत में कोई कविता पढ़ूंगा तो वह टैगोर की कविता होगी। क्योंकि भारत जैसी महाशक्ति के साथ सहयोग और सीखने की गुंजाइश असीमित है। डेविड लैमी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का नाम लिया और कहा कि अगर हमारी पार्टी 4 जुलाई को आम चुनाव जीतती है, तो पार्टी भारत के साथ व्यापार समझौते के लिए तैयार है। लैमी ने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारा मुक्त व्यापार समझौता हो और हम आगे बढ़ें।" इसके साथ ही उन्होंने कहा, मैं जुलाई के अंत तक दिल्ली की यात्रा पर जाऊंगा. सत्ताधारी दल अपने वादे पूरे नहीं करता भारत के साथ रिश्तों को लेकर डेविड लैमी ने कहा कि ब्रिटेन की सत्ताधारी पार्टी रिश्ते बढ़ाने के जो वादे करती है उसे पूरा करने की कोई कोशिश नहीं करती. भारत और ब्रिटेन के बीच वार्षिक व्यापार को 38.1 बिलियन पाउंड तक बढ़ाने के उद्देश्य से जनवरी 2022 में मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू हुई। दोनों देशों के बीच अब तक 13 दौर की बातचीत हो चुकी है. व्यापार समझौते के लिए 14वें दौर की बातचीत 10 जनवरी को शुरू हुई थी.

Report By:
Author
Ankit tiwari