Loading...
अभी-अभी:

'ओम बिड़ला कोई मुद्दा नहीं...', राहुल का पासपोर्ट रद्द करने की मांग कर रहे बीजेपी सांसद को मिला जवाब

image

Sep 25, 2024

BJP Demand cancellation Rahul Gandhi Passport: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच अब भाजपा सांसद CP जोशी ने ओम बिरला को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता का पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है.

पासपोर्ट रद्द करने की मांग

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर सीपी जोशी ने कहा, 'राहुल गांधी के भाषणों से देश के आम नागरिक को परेशानी हुई है. देश से बाहर जाकर भारत का अपमान करने का अधिकार राहुल गांधी को किसने दिया? मैंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा जिसमें मैनें राहुल गांधी का पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है. या तो राहुल गांधी विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दें या सरकार उनका पासपोर्ट जब्त कर ले.'

कांग्रेस ने किया पलटवार

कांग्रेस ने भी बीजेपी सांसद के टिकट पर पलटवार किया है. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि बीजेपी नेता मजाक कर रहे हैं. बीजेपी सांसद ने स्पीकर को लिखा पत्र, कहा- राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द किया जाए. क्या लोकसभा अध्यक्ष के पास कुछ पासपोर्ट अधिकार हैं? बीजेपी सांसद को नहीं पता कि पासपोर्ट कौन रद्द करता है. सांसद होना एक बात है और चीजों को जानना दूसरी बात है। ओम बिड़ला पासपोर्ट जारी नहीं करते.

राहुल गांधी का बयान

हाल ही में राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान वर्जीनिया में भाषण दिया, भाषण के दौरान उन्होंने भारतीय-अमेरिकी लोगों से बातचीत की थी. इस बीच, राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को दूसरों से कमतर मानता है। भारत में राजनीति को लेकर नहीं बल्कि कुछ ऐसी ही बातों को लेकर लड़ाई होती है. सबसे पहले आपको उस विषय को समझना होगा जिस पर लड़ाई हो रही है।'

खालिस्तानी आतंकवादी का समर्थन किया

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि लड़ाई इस बात पर है कि क्या इस देश में सिखों को पगड़ी या कंगन पहनने का अधिकार है, और क्या वह एक सिख के रूप में गुरुद्वारे में जा सकता है। राहुल गांधी के इस बयान पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपना समर्थन दिया. पन्नू ने राहुल के बयान की सराहना करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कई साहसिक बयान दिए हैं, उनका बयान सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) की अलग खालिस्तान देश की मांग को सही ठहराता है।

Report By:
Author
ASHI SHARMA