Sep 25, 2024
Controversy on Kangana Ranauts Statement: बीजेपी की लोकसभा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। कंगना ने भारत के किसानों को लेकर बयान दिया है. बीजेपी सांसद के बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. कंगना के बयान पर बीजेपी ने कहा कि ये पार्टी का बयान नहीं है. हालांकि, अब अलग-अलग पार्टियों के नेताओं की ओर से बयानबाजी शुरू हो गई है.
यह उनका विचार है
एलजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कंगना के बयान पर कहा, 'यह कंगना का निजी बयान हो सकता है, यह उनका विचार हो सकता है. पार्टी की ओर से कोई बयान नहीं आया है.'
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने सवाल उठाते हुए कहा, 'कंगना रनौत को कौन प्रमोट कर रहा है, यह सोचने लायक सवाल है. पार्टी उन्हें क्यों नहीं रोक रही? इस महिला ने पहले किसानों को आतंकवादी कहा था. यह भाजपा की मौन सहमति से किसानों के लिए शर्मनाक बयान है।'
कंगना का बयान, किसानों का अपमान!
जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि 'कंगना रनौत का बयान किसानों का अपमान है, बीजेपी को कोई एक्शन लेना चाहिए. यह प्रधानमंत्री के फैसले का अपमान है. हम भी इस कृषि कानून के खिलाफ थे, हम कंगना रनौत के बयान का विरोध करते हैं.'
सवाल के बाद कंगना का रिएक्शन
बयान पर जातिगत सवाल उठाए जाने के बाद कंगना रनौत ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'बेशक, कृषि कानून पर मेरे विचार व्यक्तिगत हैं और बिल पर पार्टी के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।' कंगना रनौत ने बीजेपी नेता गौरव भाटिया के बयान को सोशल मीडिया पर रीपोस्ट करते हुए यह बात कही है.