Loading...
अभी-अभी:

बरसात में बिना बिजली के रहने को मजबूर

image

Jul 14, 2017

कोरिया : जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड में आने वाले उजियारपुर ग्राम पंचायत के राधारमन नगर के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं। वर्षाकाल में ग्रामीणों की पेरशानी तब और बढ़ जाती हैं, जब बारिश के कारण लकडाबांध नाला में जलस्तर बढ़ जाता हैं। जिसके चलते ग्रामीण बरबसपुर तक नहीं पहुंच पाते। यही वजह हैं कि ग्रामीणों को या तो जान जोखिम में डालकर नाला पार करना पड़ता हैं अथवा 15 किमी घूमकर वे बाजार तक पहुंच पाते हैं। राधारमन नगर में कई समस्याओं का अंबार हैं। जिसके चलते यहां के लोग विकास से कोसों दूर हैं। गांव में मीडिल स्कूल न होने के कारण यहां की अधिकांश लड़कियां पांचवी के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाती। इस गांव में प्राथमिक स्तर तक का ही स्कूल हैं। जिसके कारण यहां पढ़ाई का स्तर काफी पिछडा हुआ हैं। 

गांव में आवागमन की सुविधा के लिए आज भी यहां के लोग पगडंडियों पर ही निर्भर हैं। बरसात के बाद हर साल यहां आने जाने का रास्ता बदल जाता हैं। सड़क न होने के कारण यहां गांव में 108 एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती। इससे ग्रामीणों को होने वाली असुविधा का शायद ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं। गांव में बिजली न होने के कारण व्यवस्था बनाने के लिए सौर उर्जा लाईट लगाई हैं लेकिन बरसात में वह भी काम नहीं करती। ऐेसे में शाम ढलते ही गांव में सन्नाटा पसर जाता हैं। बरसात के समय गांव में जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बना रहता हैं। गांव में आवागमन की सड़क न होने की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत होती हैं। यहां गांव के लोग अपना रोजमर्रा का सामन लाने के लिए गांव से लगभग तीन किमी दूर बरबसपुर जाते हैं। इसके अलावा बरबसपुर में प्रति शुक्रवार को बाजार भरता हैं। यहां के गांव के लोग इसी रास्ते से होकर बरबसपुर बाजार जाते हैं और जब नाले में ज्यादा पानी होता हैं, तो या तो ग्रामीण अपनी जरूरत का सामन ला नहीं पाते या फिर 15 किलोमीटर दूर घूमकर बाजार आते हैं। 

गांव में प्राथमिक स्तर तक का ही स्कूल हैं। गांव के लोगों ने कई बार मीडिल स्कूल खोलने की मांग की।