Loading...
अभी-अभी:

धमतरीः चैकिंग के दौरान कार से 142 किलो गांजा बरामद, 4 गिरफ्तार

image

Mar 28, 2018

धमतरी। जिले की पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक कार से 142 किलो गांजा बरामद किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। पकड़े गए चारों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं।

कार को रोका पर रुके नहीं ...

बताया जा रहा है, कि सिहावा थाना पुलिस पुराना पेट्रोल पंप के पास सरप्राईज़ चैकिंग कर रहे थे, इसी दरम्यान पुलिस ने उड़ीसा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार इनोवा कार को रोकने की कोशिश की,लेकिन वाहन चालक तेजी से आगे निकल गया,और कुछ दूर कार से चार लोग उतरकर भागने लगे,जिस पर पुलिस को शक हुआ,और पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया।

जिसके बाद पुलिस ने चारों को धर दबोचा। वहीं कार की तलाशी लेने पर पुलिस को कार की पिछली सीट पर गांजे से भरी 5 बोरियां मिली, जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा भरा हुआ था।

करीब 7 लाख रुपए है कीमत...

पुलिस के मुताबिक जब्त गांजे की कीमत तकरीबन सात लाख रू. बताई जा रही है।वहीं तस्करी में इस्तेमाल इनोवा कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।बहरहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।