Loading...
अभी-अभी:

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान तैनात, ईव्हीएम मशीने सीलबंद कमरो में सुरक्षित

image

Nov 29, 2018

आशुतोष तिवारी : 12 नवबंर को चुनाव संपन्न होने के बाद बस्तर जिले के तीन विधानसभा जगदलपुर चित्रकोट और बस्तर की ईव्हीएम मशीने धरमपुरा में स्थित महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम में कडी सुरक्षा के बीच सीलबंद कमरो मे सुरक्षित रखी गई है। यहां सीआरपीएफ और सीएएफ के करीब 50 जवानो को सुरक्षा मे तैनात किया गया है, स्ट्रांग रूम की छत से लेकर महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में चप्पे - चप्पे मे हथियारबंद जवानो की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा स्वयं सीआरपीएफ संभाल रही है जबकि बाहर कॉलेज परिसर की सुरक्षा सीएएफ के जिम्मे दी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी व बस्तर कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज की उपरी मंजिल मे तीन अलग अलग कमरो मे विधानसभावार ईव्हीएम रखी गई है। स्ट्रॉंग रूम को सील किया गया है। तीन लेयर की  सुरक्षा व्यवस्था करने के साथ कॉलेज परिसर से लेकर अंदर स्ट्रॉंग रूम परिसर तक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। गेट से लकर अंदर स्ट्रांग रूम तक जवानो की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने बताया कि 11 दिसंबर को होने वाले मतगणना के लिए सारी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। मतगणना के लिए कुल 150 कर्मचारियो की ड्यूटी लगायी जायेगी। जिसमे बडी संख्या मे महिला कर्मचारी भी शामिल होंगे,  2011 के लोकसभा उपचुनाव के बाद यह दुसरा मौका है जब मतगणना के दौरान महिला कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई जा रही है।  जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि  जिले के तीन विधानसभा मे कुल 721 मतदान केन्द्रो के लिए विधानसभावार अलग अलग कमरो मे 14-14 टेबल लगाये जा रहे है। साथ ही डाक मत पत्र के गणना के लिए 2-2 टेबल भी लगाये जा रहे है। और इस बार प्रत्याशियो की बडी हुई संख्या को देखते हुए 17 राउण्ड मे मतगणना होगी । कलेक्टर ने कहा कि  स्ट्रांग रूम पहुंच रहे विभीन्न राजनैतिक दलो के प्रत्याशीयो के लिए नियत स्थान तक जाने के लिए ही परमिशन दी गई है।  

इधर स्ट्रांग रूम के बाहर चित्रकोट और जगदलपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से तीन लोगो को निगरानी मे लगाया गया है जो बकायदा स्ट्रांग रूम के बाहर नियत स्थान मे लगे टैंट मे रहकर दिन रात बारी बारी से निगरानी कर रहे है। रात भी इनकी रतजगा करते कटती है। चित्रकोट के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैच के चाचा ऋषि कुमार बैज ने बताया कि मतगणना के दिन तक उनकी चौकीदारी जारी रहेगी। उन्होने कहा कि भाजपा और जिला प्रशासन द्वारा ईव्हीएम मशीनो से छेडखानी हो सकती है जिसे देखते हुए हर आने जाने वाले लोगो पर नजर रखने के साथ निगरानी की जा रही है।