Loading...
अभी-अभी:

दंतेवाड़ा से होगा रेल लाईन विस्तार, कांग्रेस ने की चरणबद्ध आंदोलन की शुरूआत

image

Mar 28, 2018

मंगलवार को दंतेवाड़ा से रेल लाईन विस्तार को लेकर कांग्रेस ने चरणबद्ध आंदोलन की शुरूआत की, पहले चरण में मिस कॉल अलर्ट अभियान के तहत विधायक देवती कर्मा ने टोल फ्री नंबर 08030636568 पर कॉल कर अभियान की शुरूआत की। इस टोल फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर इस अभियान का समर्थन कर सकता है। दूसरे चरण में दंतेवाड़ा से लेकर रायपुर तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा तो वही तीसरे और अंतिम चरण में दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव, कांकेर, चारामा, धमतरी और रायपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा इसका समापन दिल्ली के जंतरमंतर में धरना देकर किया जाएगा।

बता दें केन्द्र सरकार के द्वारा जगदलपुर से दल्ली राजहरा के बीच रेल लाईन का विस्तार कार्य कराया जा रहा है साथ ही रायपुर से धमतरी के बीच छोटी रेल लाईन को बड़ी रेल लाईन के रूप में तब्दील किया जा रहा है कांग्रेस ने रेल लाईन विस्तार के अंतर्गत कांकेर को कोण्डागांव से और किरन्दुल को मनुगुरू और सुकमा से जोडऩे की मांग की है। किरन्दुल से पटनम होते हुए सूरजगढ़ तक रेल लाईन सर्वे का कार्य जारी है जगदलपुर से दल्लीराजहरा रेल लाईन का कार्य प्रगति पर है अगर कांकेर को कोंडागांव से और किरन्दुल को मनुगुरू और सुकमा से जोड़ दिया जाए तो सीधे तौर पर रायपुर से जगदलपुर होते हुए किरन्दुल तक और किरन्दुल से मनुगुरू तक यात्रियों के लिए सीधी रेल लाईन की व्यवस्था हो जाएगी। 

गौरतलब है कि सरकार जगदलपुर से दल्लीराजहरा रेल लाईन का विस्तार केवल लौह अयस्क परिवहन के लिए कर रही है इसके विस्तार से आम लोगों को सीधे तौर पर फायदा नहीं मिलेगा। अगर केन्द्र व राज्य सरकार हमारी मांगों के अनुरूप रेल लाईन का विस्तार कार्य कराये तो आम लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा।