Loading...
अभी-अभी:

म.प्रः भिंड जिले के पत्रकार संदीप शर्मा हत्या मामले में सुनवाई 2 अप्रैल को

image

Mar 28, 2018

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में युवा पत्रकार संदीप शर्मा की मौत के मामले में अब 2 अप्रैल को हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में सुनवाई होगीं। 

सीबीआई जांच के हैं आदेश...

दरअसल मंगलवार को पत्रकार संदीप शर्मा की मौत के मामले में हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। जिसमें संदीप की मौत की जांच सीबीआई से चाही गई है, साथ ही परिवार के लोगों को एक करोड़ रुपए के मुआवजा और परिवार के ही एक सदस्य को सरकारी नौकरी की बात कही गई है। वहीं इस बीच सीबीआई जांच के ऑर्डर सीएम शिवराज सिंह ने कर दिए हैं।

याचिका में मृतक पत्रकार संदीप शर्मा की मौत के मामले में याचिकाकर्ता उमेश कोहरे ने मध्य प्रदेश सरकार के चीफ सेक्रेटरी, गृहमंत्री,डीजीपी सहित भिंड एसपी को पार्टी बनाया है। याचिका में कहा गया है संदीप शर्मा ने पुलिस और रेत माफिया के रैकेट का भंडाफोड़ किया था। जिसके बाद से उसे धमकियां मिल रही थी, जिसको लेकर उसने सुरक्षा की मांग की थी बावजूद इसके पुलिस ने उसे सहायता नहीं दी। बहरहाल इस मामले की अगली सुनवाई 2 अप्रैल को है, जिस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

ट्रक से कुचलकर हुई थी पत्रकार की हत्या...

हाल ही में म.प्र. के भिंड में एक पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया था। पत्रकार का नाम संदीप शर्मा है, जिन्हें ट्रक से कुचलकर मार दिया गया था।

बता दें कि संदीप शर्मा एक न्यूज चैनल के लिए काम करते थे, और उन्होंने भिंड जिले के अटेर में रेत माफिया  संबंधित स्टिंग किया था। घटना का जो सीसीटीवी फुटेज आया है, उसमें दिख रहा है कि कैसे गलत साइड से आकर ट्रक ड्राइवर ने बाइक सवार पत्रकार को कुचला और फिर तेजी से वहां से भाग निकला। इसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।