Loading...
अभी-अभी:

चक्रवात के कारण प्रदेश के किसानों को पहुंचा भारी नुकसान, किसानों नें तहसीलदार से की मुआवजे की मांग

image

Dec 20, 2018

पुरुषोत्तम पात्रा - छत्तीसगढ़ में फेथई चक्रवात का असर अब भले ही कम हो गया हो मगर इसके कहर के मंजर अभी भी साफ देखा जा सकता है, चक्रवात के कारण अचानक जो बारिश हुयी उससे प्रदेश के किसानों को भारी नुकसान हुआ है, गरियाबंद जिले में भी किसान इसकी मार से बच नही पाये, तेल नदी के किनारे बसे देवभोग, करचिया और निष्ठीगुडा सहित आधा दर्जन गांव के सैकडो किसान चक्रवात के कारण तबाह हो गये है।

किसानों ने की तहसीलदार से मुआवजे की मांग

ये किसान तेल नदी की रेत में सब्जी की खेती उगाकर अपना परिवार पालते थे मगर चक्रवात के कारण हुयी बारिश से तेल नदी का पानी अचानक बढ़ गया और किसानों की फसल को तबाह कर दिया, किसानों के मुताबिक साहूकर से कर्ज लेकर वे खेती करते है मगर अब फसल चौपट होने के कारण साहूकार का कर्ज चुका पाना तो दूर उन्हें अपना घर चलाना भी मुश्किल हो गया, पीडित किसानों ने देवभोग पहुंचकर तहसीलदार से मुआवजे की मांग की है।