Loading...
अभी-अभी:

तख़तपुरः 'गुरुनानक ऐतिहासिक यात्रा', उड़ीसा के संबलपुर से 22 सितंबर से निकला जत्था आज पहुंचा तख़तपुर   

image

Sep 28, 2019

अभिषेक सेमर - गुरुनानक जी के 550वें वर्ष के उपलक्ष्य में उड़ीसा के संबलपुर से 22 सितंबर से निकली गयी 'गुरुनानक ऐतिहासिक यात्रा' आज तख़तपुर पहुँचा। इसका स्वागत सिख समाज सहित विभिन्न संगठनों ने उत्साह से किया। तख़तपुर के सिख समाज ने हाइस्कूल के सामने मुख्य मार्ग पर यात्रा जत्था का आतिशबाजी के साथ भाव स्वागत किया और जत्था के सदियों के लिए भोजन सेवा की व्यवस्था भी की। 22 सितंबर से उड़ीसा के संबलपुर से निकली इस यात्रा की मुख्य विशेषता गुरुनानक जी के द्वारा विभिन्न स्थानों पर दिए गए संदेशों और किये गए चमत्कारों की झांकी थी। अलग-अलग वाहनों में अलग-अलग स्थानों और घटनाओं की झांकी ने देखने वालों को भरपूर आकर्षित किया।

जगह-जगह लोगों ने जत्थे का पूल मालाओं से स्वागत किया

सिख समाज के अलावा नगर में ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और विधायक रश्मि सिंह ने यात्रा का स्वागत किया और जत्था के सदस्यों के लिए शीतल पेय सेवा की व्यवस्था की गई। आगे जाकर व्यापारी महा संघ के द्वारा आतिशबाजी से स्वागत किया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार हर्षिता पांडेय के नेतृत्व में मक्कड़ काम्प्लेक्स के पास आतिशबाजी और फूल माला के साथ स्वागत किया। इस दौरान तख़तपुर सिख समाज के लोग यात्रा जत्था के साथ -साथ चलते रहे और सेवा कार्य मे लगे रहे।