Loading...
अभी-अभी:

महिला बाल विकास विभाग गढ़मिरी सेक्टर के दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्र में जड़े ताले

image

Nov 29, 2018

पंकज सिंह भदौरिया : महिला बाल विकास विभाग कुआकोंडा के गढ़मिरी सेक्टर की दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्र में ताले जड़े हुए है। कार्यकर्ता, सहायिका से लेकर एक भी बच्चा  अंधोड़ीपारा,कामापारा, पूतमरका 2 नम्बर, गढ़मिरी आमापारा,पूतमरका 1 नम्बर इन केंद्रों में नजर नही आया। 

बता दें कि कुआकोंडा परियोजना के इस सेक्टर में 34 आंगनबाड़ी नौनिहालों के लिए विभाग ने बना रखा है। जिसमें स्वराज एक्सप्रेस के भ्रमण में दर्जनों केंद्र 0 बच्चों के नजर आये। नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए तमाम योजनाए चलाकर कुआकोंडा विभाग हर महीने  पूरक पोषण आहार,गर्म भोजन, अमृत दूध जैसी तमाम योजनाओं में 10 लाख रुपये से भी अधिक खर्च कर रहा है। लेकिन अंदुरुनी इलाको से निकलने वाली तस्वीर आंगनबाड़ियों में महज विभाग की खानापूर्ति की तरह ही नज़र आ रही है। 

ऐसे ही जब झोपड़ी में चल रहे अंधोड़ी पारा के केंद्र में स्वराज एक्सप्रेस पहुँचा तो महीनों से केंद्र बन्द होने की बात निकलकर सामने आई। ग्रामीणों ने कहा यहाँ हमारे बच्चो को विभाग कुछ नही देता है। गैस सिलेंडर केंद्रों में दिखाने के लिये रखे हुए है। रेडी टू ईट सप्लाई केंद्र तक नही पहुँच रही।