Loading...
अभी-अभी:

निजी अस्पताल पर कांग्रेस ने लगाया मनमानी का आरोप

image

Jul 17, 2017

जबलपुर : कांग्रेस पार्टी ने एक निजी मेट्रो अस्पताल पर गंभीर आरोप लगा गया हैं। क्षेत्रीय स्वास्थ संचालक कार्यालय में जोरदार नारेबाजी करते हुए एक ज्ञापन सौंपा और निजी अस्पताल में चल रही मनमानी की जांच कर उस अस्पताल के संचालकों पर कड़ी कार्यवाई की मांग की हैं।

ग्रामीण मेट्रो अस्पताल में अपना इलाज करवाने आते हैं तो उनके पास पैसे न होने के कारण उनके खेतों की बही अस्पताल के संचालक अपने पास रख लेते हैं। जिस गरीब मरीज की बीमारी मेट्रो अस्पताल के डाक्टरों द्वारा ठीक नहीं होती हैं उस मरीज को दूसरे अस्पताल में सिफ्ट कर दिया जाता हैं। कांग्रेसियों ने अपने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी हैं कि एक सप्ताह के भीतर मेट्रो अस्पताल के खिलाफ कार्यवाई नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी मेट्रो अस्पताल में खुद ताला बंदी कर देगी। जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

वहीं सौंपे गए ज्ञापन के बाद क्षेत्रीय संचालक डॉ रंजना गुप्ता ने कहा कि ज्ञापन मुख्य स्वास्थ अधिकारी को भेजकर मेट्रो अस्पताल की जांच करवाई जाएगी। इसके बाद अगर कोई लापरवाही सामने आती हैं तो उस पर कार्यवाई की जाएगी।