Loading...
अभी-अभी:

लोकायुक्त ने 3 रिश्वतखोर अधिकारियों को किया रंगे हाथ गिरफ्तार

image

Jul 14, 2017

इंदौर : लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर में दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर तीन रिश्वतखोर अधिकारियों को रंगे हाथो गिरफ्तार किया हैं। दोनों अधिकारी 2 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिऱफ्तार किये हैं। इसमें एक इंदौर के आर आर केट का साइंटिस्ट भी शामिल हैं। लोकायुक्त पुलिस तीनो अधिकारियों की काली कमाई से तैयार संपत्ति की जांच कर रही हैं।
इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर एक कंपनी के संचालक की शिकायत पर तीन स्थानो पर ट्रैप की कार्रवाई की हैं। लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक सेल साइट इंजिनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक धर्मेंद शर्मा की शिकाय़त पर तीनो ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया  हैं। सेल साइट इंजिनियरिंग कंपनी सरकारी ठेके लेकर विकास कार्य करती हैं। कंपनी के इंदौर, धार, उज्जैन और आरआरकेट (राजा रम्मना सेंटर फार एडवांड टैक्नालाजी) में सडक निर्माण और बाउंड्रीवाल का ठेका मिला था। काम पुरा होने के बाद धार के एसडीओ माही परियोजना सरदारपुर ने वर्क कम्पलीशन सर्टिफिकेट इस्यू करने के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। इंदौर के मध्यप्रदेश ग्रामिण सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक अशोक चावला ने 2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। कैट के वैज्ञानिक प्रदीप लट्टे ने बीस हजार रिश्वत की मांग करा था। रिश्वत की राशी नहीं मिलने के चलते पिछले कई महीनों से तीनो ही अधिकारी बील पास करने औऱ वर्क कम्पलीशन सर्टिफिकेट देने में आनाकानी कर रहें थे। रिश्वत की मांग की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की गई। शिकायत की तश्दीक करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप आयोजित किया और तीनो अधिकारियों को रिश्वत की राशी लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया हैं। सेल साइट इंजिनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी रोशन सिंह का कहना हैं कि पहले भी साइंटिस्ट प्रदीप लट्टे रिश्वत ले चूका हैं।