Loading...
अभी-अभी:

हवलदार की आत्महत्या पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

image

Oct 7, 2017

भोपाल : मानव अधिकार आयोग ने भिंड जिले के थाना रौन में पदस्थ हवलदार राम कुमार शुक्ला की आत्महत्या मामले पर संज्ञान लिया है।  आईजी चम्बल संभाग से थाना रौन के टीआई समेत भिंड जिले के एसपी की लापरवाही में एक सप्ताह में जवाब मांगा हैं।  

दरअसल में भिंड जिले के रौन थाना में पदस्थ राम कुमार शुक्ला ने हाल में ही जहर खा कर आत्महत्या कर ली थी। जिसमें टीआई पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। जिसमें भिंड जिले के एसपी की लापरवाही सामने आई थी। जिसको लेकर हवलदार के परिजनों ने थाने का घेराव किया।

इसी मामले को लेकर मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया हैं और एक सप्ताह में चम्बल संभाग आईजी से थाना रौन के टीआई सुरेन्द्र सिंह गौर और भिंड एसपी की लापरवाही के मामले में जांच रिपोर्ट मांगी गई हैं।