Loading...
अभी-अभी:

जो कांग्रेस 50 सालों में नहीं कर पाई वो हमने 5 सालों में किया है : नितिन गडकरी

image

May 6, 2019

शरद बाघेला : हिंदुत्व का संबंध हिन्दू धर्म से नही, हिंदुत्व का मतलब राष्ट्रीयत्व है। यह बात रविवार को भोपाल आए केन्द्र सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कही है। जी हां, बता दें कि सड़क परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय की उपलब्धियों को गिनाते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि हमने 5 सालों में वो करके दिखाया है जो कांग्रेस की सरकार ने 50 सालों में नहीं किया। 

खुद के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर बोले गडकरी
वहीं गडकरी से खुद के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि मैं प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं हूं। मोदी जी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। गडकरी का कहना है कि हमारा विकास का एजेंडा है, उसी के आधार पर हम चुनाव लड़ रहे है। जात, धर्म से ऊपर उठकर हम सोचते है। अपने मंत्रालय के कामों को गिनाते हुए गडकरी ने कहा कि गंगा नदी में जलमार्ग और उसे पीने योग्य बनाया। इसके बाद प्रियंका गांधी ने गंगा जल पीया और जलमार्ग से ही गई, यदि हम ये नहीं करते तो वो कैसे जाती।