Loading...
अभी-अभी:

देवरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर लगीं लंबी-लंबी कतारें

image

Nov 28, 2018

दीपक चौरसिया - सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं मतदाताओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया अनेकों मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन में खराबी आने पर देर से मतदान आरंभ हो सका ग्राम सिलारी के 172 मतदान केंद्र पर मतदान कुछ घंटे रोका रहा जहां ईवीएम मशीन बदलने के बाद फिर से मतदान आरंभ हो सका

114 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट

ग्राम टूडरी 114 साल की उम्र के बुजुर्ग किसान भगवत शरण तिवारी ने एवं उनकी पत्नी बेटी बाई उम्र 95 साल है रानीताल के मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया उनके बेटे बद्री प्रसाद अपने बुजुर्ग माता-पिता को ट्रैक्टर ट्राली में लेकर मतदान केंद्र पहुंचे जहां से व्हील चेयर पर बैठा कर मतदान कराया वहीं पहली बार मतदान करने पहुंचे निधि राजपूत एवं पूजा  टेनगुरिया ने उत्साह के साथ मतदान किया।

लक्ष्मी वार्ड के  पिंक बूथ पर छाया सन्नाटा

बता दें की जहां इक्का-दुक्का मतदाता ही मतदान केंद्र पर देखे गए वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में चुनाव ड्यूटी में लगे बस और टैक्सी के चालक और परिचालक मतदान करने से वंचित रह गए हैं करीब 100 से अधिक वाहन चालक और परिचालक को बीती रात्रि से खाना और नाश्ते का भी कोई इंतजाम नहीं किया गया है जिससे वह परेशान है इस संबंध में रिटर्निंग ऑफीसर राकेश मोहन त्रिपाठी  कुछ भी बात करने से बच रहे हैं।