Loading...
अभी-अभी:

मप्र में 18 दिन में 3337 कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 136 मरीजों की मौत

image

Jun 20, 2020

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में कोरोना का कहर जारी है। हालांकि अनलॉक 1 के दौरान इंदौर में नए कोरोना मरीज मिलने की दर कम हुई है, लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंता का विषय बनता जा रहा है। जून में टेस्ट पॉजिटिव दर 2.26 फीसदी दर्ज हुई और 18 दिन में 31206 सैंपल में से 707 मरीज ही सामने आए, पर मृत्यु दर बढ़कर 7.63 फीसदी हो गई है। अगर मप्र का आंकड़ा देखें तो पूरे प्रदेश की 40 फीसदी मौतें सिर्फ इंदौर शहर में हुई हैं मप्र में 18 दिन में 3337 मरीज मिले और 136 मरीजों की मौत हुई है।

इंदौर की रिकवरी दर बेहतर
वहीं, इंदौर में 707 मरीज सामने आए, जो प्रदेश का 21 फीसदी है, पर मौतें 54 हुई हैं। भोपाल में 18 दिन में 915 मरीज सामने आए हैं, लेकिन मौतें 16 ही हुई। यहां का मृत्यु दर 1.74 फीसदी रहा है। इधर, इंदौर की रिकवरी दर दिन पर दिन बेहतर होती जा  रही है। जून में 707 मरीज नए मिले, लेकिन अस्पतालों से 1159 डिस्चार्ज हो गए। अस्पतालों में एक्टिव मरीज 908 ही बचे हैं। शुक्रवार को 42 नए मरीज सामने आए जबकि 4 की मौत हो गई।

आदित्य नर्सिंग होम में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
जानकारी के लिए बता दें की रणजीत हनुमान रोड के आदित्य नर्सिंग होम में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने और फिर मृत्यु से स्टाफ व भर्ती दूसरे मरीज दहशत में आ गए। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने ताबड़तोड़ सभी मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है। इसमें कुछ नवजात शिशु भी शामिल थे। अस्पताल के 
संचालक डॉ. जिनेंद्र जैन के अनुसार, अस्पताल को सैनिटाइज करवा रहे हैं।