Loading...
अभी-अभी:

मोबाइल चोरी के आरोप में किया था गिरफ्तार, निकले हत्या के आरोपी

image

Mar 28, 2018

ग्वालियर। पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है। जानकारी मिली है कि यह कत्ल माशूका के चक्कर में उसके प्रेमी ने किया है।

क्या है मामला...

मामला ग्वालियर जिले के चीनौर थाना क्षेत्र का है। जहां 15 जनवरी को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस अंधे कत्ल का खुलासा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाई हुई थी, लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पा रहा था, लेकिन चोरी के एक मोबाइल ने इस हत्याकांड का खुलासा सिलसिलेवार तरीके से कर दिया है।

चोरी हुए मोबाइल का कनेक्शन मिला मृतक से...

दरअसल जिस व्यक्ति की हत्या हुई थी, उसका नाम जगताप था। उसकी लाश चीनौर रोड पर मिली थी। हत्यारों ने जगताप की लाश को कुचल दिया था। इस दौरान पुलिस ने मोबाइल चोरों को पकड़ा। जिसमें चोरी किए गए मोबाइल का कनेक्शन जगताप से मिला। पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो जगताप हत्याकांड का खुलासा हो गया।

पुलिस को पूछताछ में पता चला है, कि आरोपी पवनदीप की प्रेमिका पर मृतक जगताप बुरी नजर रखता था। उससे छेड़छाड़ करता था, जिसको लेकर आए दिन विवाद होता था। जिसके चलते पवनदीप ने जगताप को सबक सिखाने के लिए एक प्लान बनाया और अपने 4 साथियों के साथ मिलकर उसे मार दिया। आरोपी ने खुद की प्रेमिका से ही फोन करके जगताप को बुलवाया था।फिलहाल पुलिस ने हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।