Loading...
अभी-अभी:

सचिन ने एक बार भी नहीं दी राज्यसभा में स्पीच, आज हुए रिटायर

image

Mar 28, 2018

विश्व क्रिकेट में रिकॉर्डों के बादशाह सचिन तेंदुलकर बुधवार को राज्यसभा से भी रिटायर हो गए हैं। भारत रत्न सचिन तेंदुलकर सहित 40 सांसदों का राज्यसभा का 6 वर्ष का कार्यकाल आज समाप्त हो गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा से सेवानिवृत्त हुए सभी 40 सांसदों को बधाई दी। 

अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सचिन राज्यसभा में एक बार भी अपनी स्पीच नहीं दे पाए। इस मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज को 2012 में खेल में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में मनोनीत किया गया था।

हालांकि 21 दिसंबर को राज्यसभा में राइट टू प्ले पर अपना पहला भाषण देने के लिए सचिन तेंदुलकर ने सभापति से समय मांगा था, लेकिन हंगामें के चलते भारत का यह महान क्रिकेटर अपना भाषण नहीं दे पाया। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने फेसबुक पर अपना पूरा भाषण एक विडियो में पोस्ट किया था।

बता दें सचिन राज्यसभा में अनुपस्थिति के कारण चर्चा में रहे हैं। और उन्होंने अपने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं।