Loading...
अभी-अभी:

पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक पर राहुल गांधी ने उठाये सवाल, मंत्री किरण रिजिजू ने किया करारा पलटवार

image

Jun 19, 2020

भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चल रहे तनाव और 20 जवानों की शहादत के मामले पर राजनीति भी तेज हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले तल्ख तेवर दिखा रही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई सवाल खड़े किए थे।

मंत्री किरण रिजिजू ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
मोदी सरकार में खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। रिजिजू ने राहुल गांधी का वीडियो वाले ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा है कि कोई हैरानी वाली बात नहीं है कि वह (राहुल) JNU जाता है और उन लोगों के साथ बैठता है, जो हमारे सैनिकों की मौत पर जश्न मनाते हैं। किरण रिजिजू ने कहा है कि भारत के समक्ष जब भी कोई सैन्य चुनौती खड़ी होती है, ठीक उसी वक़्त यह आदमी सेना पर सवाल उठाता है। उल्लेखनीय है कि LAC पर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में 20 सैनिक शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद से ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं।

सेना के जवानों ने हथियारों का इस्तेमाल न करते हुए संधि का पालन किया..
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि सेना के जवान निहत्थे नहीं थे, किन्तु उन्होंने संधि का पालन करते हुए हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया। वहीं, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को चाइनीज एजेंट तक बोल डाला था।