Loading...
अभी-अभी:

जम्मू की ऐतिहासिक सिटी चौक का नाम बदलकर "भारत माता चौक" रखा..

image

Mar 2, 2020

जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा पुराने जम्मू में स्थित ऐतिहासिक सिटी चौक (City Chowk) का नाम बदलकर 'भारत माता चौक' (Bharat Mata Chowk) रख दिया गया है। रविवार को अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी है। ऐतिहासिक चौक का नाम बदलने को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

विकास और स्वच्छता पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत
हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि जम्मू म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (JMC) को जगहों के नाम बदलने की जगह विकास और स्वच्छता पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और JMC की उपमहापौर पूर्णिमा शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि जनता की मांग पर सिटी चौक के नाम में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि लगभग चार महीने पहले ही मैंने हाउस में नाम बदलने का प्रस्ताव पेश किया था। जिसके बाद सिटी चौक का नाम बदलकर 'भारत माता चौक' रख दिया गया है। 

जम्मू कश्मीर में किसी जगह का नाम बदलने का पहला मामला
शर्मा ने आगे कहा है कि, यह स्थान ऐतिहासिक है। यह कई बड़े फैसलों और प्रदर्शनों का गवाह रहा है। गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर लोग इस चौक पर तिरंगा फहराते हैं। स्थानीय लोगों ने ही इस चौक का नाम बदलकर भारत माता चौक रखने की मांग की थी। बता दें कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद किसी जगह के नाम बदलने का पहला मामला है।