Loading...
अभी-अभी:

केंद्र के नियमों का सख्ती से होगा पालन : सीएम योगी

image

Jun 18, 2020

देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोना सकंट के बीच लागू हुए अनलॉक में दी गई ढील और संक्रमण से बचाव के लिए किए गए सुरक्षा के इंतजामों पर जानकारी दी है।

सूबे में रोज़ाना 15 हजार कोरोना टेस्ट 
सीएम योगी ने प्रदेश में कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु गठित किए गए श्रमिक आयोग के संबंध में बताया। इस दौरान उन्होंने राज्य में केंद्र के नियमों का सख्ती से पालन कराए जाने की भी बात कही है। सीएम योगी ने कोरोना महामारी को लेकर केंद्र के तमाम दिशा-निर्देशों का पालन कराए जाने की बात कही है। उन्होंने बताया की इस वक़्त सूबे में रोज़ाना 15 हजार कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। राज्य में तीन श्रेणी में एल-1, एल-2, व एल-3 अस्पताल बनाए जा रहे हैं।

यूपी में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 14,598
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से बात करते हुए कहा कि संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए लक्षणरहित कोरोना मरीजों को कोरोना वायरस अस्पतालों में रखे जाने की इजाजत प्रदान की जाए। इस वक़्त यूपी में 503 कोविड अस्पताल हैं जिनमें कुल 1,01,236 बेड मौजूद हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 14,598 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5259 हो गई है। प्रदेश में संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 435 लोगों की जान चले गई है।