Jul 16, 2022
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है... वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट जारी किया है... बीते 24 घंटे में 453 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं...जबकि अस्पताल से 296 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं... दुर्ग जिले में सर्वाधिक 88 नए कोरोना के मरीज मिले हैं....जबकि रायपुर में 61 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं... रायपुर में कोरोना के 432 एक्टिव मरीज मिले हैं... वहीं प्रदेश भर में कोरोना के एक्टीव मरीजों की संख्या 2389 हो गई है... जिसके चलते कोरोना का पॉजिटिव दर 3.42 प्रतिशत पहुंच गया है...








