Loading...
अभी-अभी:

रतलाम में एक बड़ा रेलवे हादसा होने से टल गया

image

Jul 16, 2022

रतलाम में एक बड़ा रेलवे हादसा होने से टल गया... इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस अपने आप करीब आधा किमी पीछे लुढ़क गई...और गार्ड के साथ लगा एसएलआर कोच बेपटरी हो गया... इसमें आधे में लगेज तो आधे में यात्री रहते हैं... हालांकि किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची है... दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे को अलग कर करीब 11.20 पर ट्रेन को उदयपुर के लिए रवाना कर दिया गया है...बताया जा रहा है कि इंदौर से उदयपुर जा रही एक्सप्रेस का रतलाम में इंजन चेंज होता है...जब ट्रेन रतलाम पहुंची और इंजन हटाया गया तो रेक प्लेटफॉर्म से रिवर्स हो गया....

मध्य प्रदेश के रतलाम में बड़ा रेलवे हादसा होने से टल गया। इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस अपने आप करीब आधी किमी पीछे लुढ़क गई। गार्ड के साथ लगा एसएलआर कोच बेपटरी हुआ है। इसमें आधे में लगेज तो आधे में यात्री रहते हैं। हालांकि किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची है। दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे को अलग कर करीब 11.20 पर ट्रेन को उदयपुर के लिए रवाना कर दिया गया है। 
 जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि इंदौर से उदयपुर जा रही एक्सप्रेस का रतलाम में इंजन चेंज होता है। जब ट्रेन रतलाम पहुंची और इंजन हटाया गया तो रेक प्लेटफॉर्म से रिवर्स हो गया। किसी को कुछ समझ नहीं आया। करीब आधा किमी तक ट्रेन पीछे खिसकी और डेड एंड को तोड़कर ट्रेन का गार्ड वाला कोच एवं एक अन्य कोच पटरी से उतरकर पलट गया। हालांकि यात्री सुरक्षित हैं।
रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई थी। पलटे डिब्बे को अलग कर ट्रेन को फिर से रतलाम स्टेशन पर लाया गया. थोड़ी देर बाद ट्रेन को उदयपुर के लिए रवाना कर दिया गया।डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं, किसी को चोट नहीं आई है। जांच के बाद कारणों का पता चलेगा