Loading...
अभी-अभी:

जशपुर में एक बार फिर से स्वराज एक्सप्रेस की खबर का बड़ा असर हुआ

image

Jul 16, 2022

जशपुर में एक बार फिर से स्वराज एक्सप्रेस की खबर का बड़ा असर हुआ है।संघर्ष से जूझते किसान बबन राम के पास सिर्फ एक बैल होने की वजह से एक घोड़ा और एक बैल की जोड़ी बनाकर खेत की जुताई करता था और इस खबर को स्वराज एक्सप्रेस में दिखाए जाने के बाद कलेक्टर ने किसान की मदद का आदेश दिया।कलेक्टर के आदेश के बाद जनपद पंचायत सीईओ नगर पंचायत सीएमओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुँचे और किसान के खेत को ट्रैक्टर से जुतवाया साथ ही किसान को दस हजार का लोन और मुफ्त बीज भी उपलब्ध कराया गया।इसके अलावा किसान को रोजगार उपलब्ध कराने  उसे बस स्टैंड में नाश्ते का ठेला लगाने जगह भी नगर पंचायत उपलब्ध कराएगा।