Jul 16, 2022
पंचायत चुनावों के 873 जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं... इन परिणामों के आते ही BJP और कांग्रेस ने जीत के अपने-अपने दावे किए हैं... BJP का दावा है कि अब तक मिले परिणामों के हिसाब से 37 जिलों में पार्टी समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय है...जबकि कांग्रेस का दावा है कि 31 जिलों में उनके जिला पंचायत सदस्य जीते हैं...बता दें कि प्रदेश में कुल 875 जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हुए थे...इनमें से सीधी जिले के 2 वार्डों के परिणाम हाईकोर्ट के आदेश पर रोक दिए गए...वहीं सरपंचों के चुनाव के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने उप सरपंच के चुनाव के लिए 24, 25 और 26 जुलाई की तारीख तय कर दी है...साथ ही जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए 27, 28 जुलाई और जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 29 जुलाई को होगा...








