Loading...
अभी-अभी:

जात ना पूछो जोगी की !

image

Jun 30, 2017

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति के मामले में छानबीन कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश की, तो प्रदेश में सियासत गर्मा गई। जाति के मामले जांच कर रही कमेटी ने जोगी को आदिवासी नहीं माना, तो अजीत जोगी ने पूछ ही लिया-सरकार बताए कि मेरी जाति क्या है ? बीते दो दिनों से चल रहे सियासी ड्रामा के बीच स्टे लेने हाईकोर्ट गए जोगी को थोड़ा झटका उस वक्त लगा, जब उनके पहले याचिका लगाने वाले संतराम नेताम ने कैविएट दाखिल किया था। अब चर्चा है कि जोगी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। जोगी के करीबियों की माने तो आर्टिकल 32 के तहत अजीत जोगी जाति मामले में कमेटी की आई रिपोर्ट के विरोध में याचिका दायर कर सकते हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं जोगी

जाति मामले में हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद जेसीसी सुप्रीमो अजीत जोगी सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक अजीत जोगी आज शाम दिल्ली जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आर्टिकल 32 के तहत कमेटी की रिपोर्ट के खिलाफ जोगी याचिका दायर कर सकते हैं। हालांकि इस औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि आर्टिकल 32 के तहत इसे अपने मौलिक अधिकार के हनन का मामला बताकर जोगी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जा सकती है। इस पूरे मामले में अजीत जोगी बेहद गोपनीयता बरत रहे हैं। जोगी के वकील भी खामोश हैं। उधर उनके विरोधी खेमे में बैचेनी नजर आ रही है कि आखिर जोगी क्या करने वाले हैं। अजीत जोगी बुधवार शाम से बिलासपुर में डेरा डाले हुए थे। शुक्रवार दोपहर वे रायपुर पहुंचे। यहां उन्होंने कई वकीलों से लंबी-चौड़ी चर्चा की, अजीत जोगी गुरुवार को ही याचिका दायर करने वाले थे, लेकिन संत कुमार नेताम के कैवियट दाखिल करने के बाद उन्हें अपनी रणनीति बदलनी पड़ी।

जोगी के करीबियों के मुताबिक फिलहाल जोगी दो विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। पहला विकल्प सुप्रीम कोर्ट जाने का और दूसरा विकल्प हाईकोर्ट में आर्टिकल 226 के तहत अपने कानूनी हक़ का उल्लघंन होने को लेकर याचिका दायर करें। हांलाकि जोगी खेमे से यही बताया जा रहा है कि जोगी दिल्ली अपने निजी काम के लिए जा रहे हैं। इधर कमेटी की रिपोर्ट में आदिवासी नहीं होने की पुष्टि के बाद लिए गए प्रेस कांफ्रेस में अजीत जोगी ने कहा था कि सरकार ही बता दे की उनकी जाति क्या है ? बिलासपुर हाईकोर्ट में समीरा पैकरा ने भी जोगी की जाति रिपोर्ट के मामले पर कैविएट दाखिल किया है ? बहरहाल बीते 17 सालों से जोगी की जाति के मुद्दे पर चल रही सियासत कमेटी की रिपोर्ट के बाद क्या तस्वीर लेकर आएगी, ये तो कोर्ट ही तय करेगा, लेकिन जोगी जिस तरह से रायशुमारी में जुटे हैं, वो तैयारी बताती है कि उनकी हर चाल दूर की कौड़ी साबित हो सकती है।   रिपोर्ट - आशीष तिवारी, स्वराज एक्सप्रेस, रायपुर