Jun 30, 2017
कांकेर : जीएसटी लागू होने के एक दिन पूर्व ही कांकेर जिले में व्यापारियों ने विरोध व्यक्त करते हुए अपनी दुकानें बंद रखी। चेम्बर ऑफ कॉमर्स की आवाहन पर बंद का व्यापक असर देखने को मिला। व्यापारी घूम-घूम कर छिटपुट दुकानों को बंद करवाते रहे। व्यापारी संघ अध्यक्ष महिपाल मेहरा ने कहा हैं कि दुकानों को बंद किये जाने का कारण जीएसटी हैं, जिसे केंद्र सरकार लागू करने जा रही हैं। व्यापारी इसका स्वागत करते हैं, लेकिन अचानक से बिना किसी जानकारी के कम समय में इसे लागू करना सही नहीं हैं। इससे छोटे व्यापारियों को ज्यादा परेशानी होगी, जो गलत हैं। लागू करने से पूर्व व्यापारियों को समय देना चाहिये था जिससे व्यापारी सतर्क होकर उसकी तैयारी व जीएसटी के नियमों को जानकर काम करते।








