Jul 11, 2017
रायपुर : सावन आते ही लोगों में धार्मिक भावना जाग जाती हैं और हर रस्ते पर कावरियों का जत्था देखने को मिलता हैं। साथ-साथ धार्मिक भावना रखते हुए शिव जी से अपनी मनोकामनाएं पुरी होने की प्रार्थना करते हैं। ग्राम चंपारण में ग्रामीणों द्वारा ग्राम के चम्पेश्वर महादेव मंदिर में शिव जी को जलमग्न किया गया। ग्रामीणों द्वारा समीप के नदी से क्रमवार बाल्टियों में पानी भरकर शिव जी में चढाया और शिव जी को पूरा जलमग्न कर दिया। लोगों की मान्यता हैं कि क्षेत्र में कम बारिश होने पर हर वर्ष शिव जी को सावन में जलमग्न कर खेती के लिए अच्छी बारिश होने की कामना करते हैं। इसलिये चंपारण के ग्रामीण शिव जी की अराधना कर पूरे विधि विधान से जलमग्न कर के पूजा कर रहे हैं। इसे देखने श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।