Aug 7, 2017
रायपुर : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के चिखलपुटी में सीआरपीएफ की 188 बटालियन कैंप में रक्षाबंधन मनाया गया। यहां सरगीपाल स्कूल की छात्राओं ने अनूठे तरीके से रक्षाबंधन मनाया। रक्षाबंधन के एक दिन पहले स्कूल की छोटी-छोटी छात्राएं सीआरपीएफ 188 बटालियन कैम्प पहुंचकर जवानों को राखी बांधी। इन छात्राओं का कहना है की फौजी भाई हमारे देश की रक्षा करते है। हम रक्षा सूत्र बांध कर ईश्वर से इन भाइयों की रक्षा की कामना करते हैं।
प्रदेश के नक्सली इलाकों में जवान जनता की रक्षा के लिए तैनात रहते हैं। कई बार वह किसी भी पर्व में अपने घर नहीं जा पाते हैं। ऐसे में इन जवानों को छात्राओं ने राखी बांधी तो जवानों को अपने घर की याद आ गई। कैंप में मनाए जा रहे रक्षाबंधन के दौरान वहां पहुंचे कलेक्टर समीर विश्नोई ने कहा कि बाहर से आए जवान अपने परिवार को याद करते है, इस साल इन छात्राओं ने घर की कमी को दूर कर दिया है। वही छात्राओं के शिक्षक ने कहा कि ये पल यादगार रहेगा।