Aug 7, 2017
भोपाल : यूपी-एमपी के बॉर्डर पर एक बार फिर कुख्यात डकैतों के गैंग ने दहशत फैलाना शुरु कर दिया है। रविवार को इनामी डकैत ललित पटेल के एनकाउंटर के बाद अब एमपी पुलिस के निशाने पर गौरी यादव और बबली कौल गैंग है। इन्हें पकड़ने के लिए सतना के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ये वो डकैत हैं, जिन्होंने यूपी-एमपी के सीमावर्ती जिलों में कहर बरपा रखा है। पहले किडनैपिंग फिर मनमाफिक फिरौती मांगने वाले इन डकैत गिरोहों ने पुलिस की भी नींद उड़ा रखी है। कई दिनों से दोनों ही प्रदेशों की पुलिस डकैतों की गिरफ्तारी के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चला रहीं थी। ललित पटेल के मारे जाने के बाद अब दोनों प्रदेशों की पुलिस टीमें फरार बबली और गौरी यादव डकैत गिरोहों की तलाश में जंगलों की खाक ही छान रही है।
कौन है गौरी और बबली गैंग
बबली कौल गैंग करीब दस डकैतों की गैंग का सरगना है। उत्तर प्रदेश के मारकंडी गांव के रहने वाले बबली पर एमपी पुलिस ने 30 हजार और यूपी पुलिस ने 5 लाख का इनाम रखा है। गैंग में 8 से 10 हार्डकोर डकैत सक्रिय हैं। सतना पुलिस के रिकॉर्ड में बबली कौल गैंग पर डकैती, फिरौती, अपहरण के 9 मामले दर्ज हैं। वहीं गौरी यादव एमपी-यूपी के सीमावर्ती इलाके के बिलहरी का रहने वाला है। एमपी पुलिस ने 25 हजार और यूपी पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम रखा है। गैंग में 6 हार्डकोर डकैत सक्रिय हैं। इस गैंग पर डकैती, लूट, फिरौती और हत्या के दर्जनों मामले दर्ज हैं। हाल ही में गौरी यादव ने समाजवादी पार्टी के नेता संतू सिंह के बेटे को किडनैप कर फिरौती मांगी थी।
ललित पटेल का खात्मा
एमपी पुलिस के हाथ रविवार को उस समय बड़ी सफलता लगी, जब टीम ने एनकाउंटर में इनामी डकैत ललित पटेल को मार गिराया. चित्रकूट के जंगल में छुपे ललित ने सरेंडर की जगह जोरदार फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने ललित पटेल को मार गिराया। हाल ही में सतना पुलिस ने मोस्ट वांटेड डकैत ललित पटेल पर इनाम की राशि एक लाख रुपए करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा था।
चित्रकूट के जंगल में छुपे ललित ने सरेंडर की जगह जोरदार फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने ललित पटेल को मार गिराया. हाल ही में सतना पुलिस ने मोस्ट वांटेड डकैत ललित पटेल पर इनाम की राशि एक लाख रुपए करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा था।