Jul 19, 2020
खरसिया विधायक छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ग्राम टांडापारा में वन विभाग द्वारा आयोजित ग्रादेम वन रोपण महोत्सव में शामिल हुए। बता दें कि, खरसिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 2 हेक्टेयर क्षेत्र में 2056 फलदार वृक्ष रोपे गए, जिसे ग्राम वन प्रबंधन समिति की देखरेख में फलोद्यान के रूप में विकसित किया जायेगा।
समय आ चुका है, हम अपनी प्रकृति को कुछ वापस लौटाएं...
इस अवसर पर मंत्री पटेल ने कहा कि कोरोना संकट तथा विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं ने यह बता दिया है कि समय आ चुका है कि हम अपनी प्रकृति को कुछ वापस लौटाएं। जिससे भावी पीढ़ी को एक बेहतर पर्यावरण दिया जा सके।
ग्रीन चर्या मुहिम
उन्होंने आगे कहा कि, उनके द्वारा शुरू की गई दिनचर्या में ग्रीन चर्या मुहिम इसी बात को ध्यान में रखकर चालू की गई है कि आयोजनों में अभिवादन स्वरूप जो मोमेंटो या फूल माला दिया जाते हैं उसके स्थान पर हरे पौधे प्रदान किये जायें। जिससे लोगों में अपने आसपास के पर्यावरण के संरक्षण तथा उसके संवर्धन की भावना जागे तथा यह दिनचर्या का एक हिस्सा बने।
राम वन गमन पथ में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाये...
उन्होंने आगे कहा कि राम वन गमन पथ को भी इस प्रकार से तैयार किया जा रहा है कि आने वाले समय में लोग अपने इस ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ाव महसूस कर सकें। इसके लिए वन विभाग के साथ मिलकर वहां राम वन गमन पथ में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।